खूंटी: उर्मी मोड के पास अज्ञात बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
Khunti, Khunti | Sep 15, 2025 खूंटी सिमडेगा मुख्य पथ तोरपा थानान्तर्गत उर्मी मोड के पास अज्ञात बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।घटना सोमवार 15 सितंबर की रात 9 के आसपास की बताई गई। मृतक का पहचान गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत महदाडीह निवासी 27 वर्षी अलाउद्दीन अंसारी के रूप में हुआ है। घटना की जानकारी पर अम्मा पंचायत के मुखिया मंजीत तोपनो घटनास्थल पहुंचे और तोरपा थाना पुलि