पातेपुर: पातेपुर के इमादपुर गांव में बच्चों के विवाद में मारपीट, महिला समेत तीन घायल, दो अस्पताल रेफर
पातेपुर के इमादपुर गांव में खेलने के दौरान बच्चों का विवाद भयावह रूप ले लिया। दोनों पक्ष के सयाने आपस में जमकर मारपीट की। घटना में एक पक्ष के महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। लोगों ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने मंगलवार की शाम छह बजे के करीब प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। एक महिला की स्थिति गंभीर बताई गई है।