21 जनवरी को सवाई माधोपुर में ट्रैक्टर मार्च,डूंगरी बांध के खिलाफ हुंकार, ग्राम खाट कला में सांकेतिक धरना व संघर्ष समिति की सभा संपन्न हुई।डूंगरी बांध को लेकर पिछले कई महीनों से चल रहे जनआंदोलन के तहत आज ग्राम खाट कला में डूंगरी बांध विरोध संघर्ष समिति की ओर से ग्राम स्तरीय सांकेतिक धरना एवं समिति सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के अनेक गांवो से आए