लंभुआ: बैंती कला टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल
जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित उमरी गाँव निवासी राजेश सरोज पुत्र राजकुमार सरोज, उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। राजेश ड्यूटी करने उमरी खुर्द से सुल्तानपुर जा रहा था।तभी चाँदा के बैती कला टोल प्लाजा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने राजेश की बाइक को टक्कर मार दी।इस हादसे में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गये। 112 की टीम ने अस्पताल पहुंचाया।