पंचकूला: बरवाला में अचानक बारिश से मंडी में मक्की और धान की फसल भीगी, किसान परेशान
मंगलवार को दोपहर बाद अचानक बदले मौसम ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। सुबह से धूप खिली होने के कारण किसान मंडी में धान और मक्की की फसल सूखा रहे थे। तभी अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज ताबड़तोड़ बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि किसान कुछ समझ ही नहीं पाए और मंडी में रखी फसल भीग गई। एक किसान की मक्की तो बहकर पानी में चली गई।