शामली: हरड़ फतेहपुर में जिलाधिकारी शामली के पर्यवेक्षण में धान की क्रॉप कटिंग हुई, 38 कुंटल प्रति हेक्टेयर मिली औसत उपज
Shamli, Shamli | Oct 24, 2025 शुक्रवार की शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक डीएम शामली अरविंद कुमार चौहान के पर्यवेक्षण में थानाभवन ब्लाक क्षेत्र के गांव हरड़ फतेहपुर में किसान सुग्रीम के खेत में क्रॉप कटिंग का प्रयोग संपादित किया गया। अधिकारियों के मुताबिक औसत उपज 38 कुंटल प्रति हेक्टेयर मिली। क्रॉप कटिंग के बाद संबंधित ऐप पर डाटा अपलोड किया गया। इस दौरान अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।