दौसा: अवैध खनन और तेज आवाज में फूहड़ गाने बजाते ट्रैक्टर-ट्रालियों से परेशान तीतरवाड़ा के ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर की शरण में
Dausa, Dausa | Dec 16, 2025 तितरवाड़ा खुर्द और तीतरवाड़ा कला के ग्रामीण मंगलवार को जिला कलेक्टर दौसा पहुंचे और यहां जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार को एक ज्ञापन देते हुए प्रार्थना की उनके गांव में अवैध खनन होता है साथ ही पत्थर भरकर एक साथ 20 से 30 ट्रैक्टर ट्रोलिया निकलती है जो की महिलाओं को देखकर फूहड़ गाने बजाते हैं और उनको टोकने पर वह झगड़ा करते हैं और दादागिरी करते हैं। इस पर जिला कलेक्ट