भितरवार: आमंत्रण पर तुलसी सालिगराम जी बारातियों के साथ धूमेश्वर धाम पहुंचे
तुलसी ब्याह कर धूमेश्वर धाम पहुंचे सालिगराम जी। भितरवार से दाऊ धाम ट्रस्ट की अध्यक्ष गोदावरी ने नगर के लोगों के साथ तुलसी सालिगराम जी को किया विदा। आमंत्रण पर सालिगराम जी बारातियों के साथ पहुंचे धूमेश्वर धाम। धूमेश्वर धाम के महंत और महामंडलेश्वर श्री अनिरुद्ध वन महाराज ने तुलसी सालिगराम जी सहित बारातियों का किया स्वागत।