कासगंज: अल्लीपुर चौराहे से मुबारिकपुर सिंगतरा तक जाने वाली सड़क 2 किलोमीटर तक टूटी, राहगीर परेशान
अल्लीपुर चौराहे से मुबारिकपुर सिंगतरा तक जाने वाली सड़क 2 किलो मीटर तक जगह जगह टूटी है। जिससे सड़क से जाने वाले राहगीर परेशान है। रिक्शा चालक मुसीर ने बताया सड़क पिछले 5 वर्षों से क्षतिग्रस्त है जिससे काफी परेशान होती है। और इस सड़क से तिलसई कलां, मनोटा, नगला सेमरा, मुवारिकपुर और सिंगतरा समेत 9 गांव जुड़े हैं। जानकारी मंगलवार शाम 7 बजे मिली।#JANSAMASYA