नूरपुर: जिलास्तरीय नागनी माता मेले का आयोजन सफल रहा, कमेटी सदस्य प्रीतम मन्हास ने दी जानकारी, भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
Nurpur, Kangra | Sep 15, 2025 जिला स्तरीय नागनी माता मेलों का समापन हो गया।कमेटी के सदस्य प्रीतम मन्हास ने सोमवार 11 बजे बताया कि इस बार भारी बारिश हुई लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं का आना लगातार लगा रहा।उन्होंने बताया कि माता नागनी के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा है और बाहरी राज्यों से भारी मात्रा में श्रद्धालु मन्दिर में नतमसक्त होते है।