मैहर: मैहर नगर में निकला पथसंचलन, नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर जगह-जगह किया स्वागत
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान श्रीमती वर्षा पटेल,एवं मुख्य वक्ता अमित कनकने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचार धारा एवं सिद्धांतो को लेकर रखी बात।इस दौरान जेल तिराहा,अग्रसेन चौक,किला चौक,रहीम चौराहा,शारदा टाकीज व अन्य चौराहो से होते हुए शान के साथ निकला पथ संचलन।