मदनपुर: ओरडीहा के पास भैंस धोने के दौरान मदाड नदी में डूबने से युवक की मौत, घर का एकलौता बेटा था, पसरा मातम
मदनपुर प्रखंड के चेईनवादा पंचायत के सलैया थाना क्षेत्र के ओरडीहा के समीप मदाड नदी में रविवार को दोपहर लगभग दो नदी में भैंस धोने के दौरान पैर फिसलने से डुबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान उधमपुर निवासी स्व. द्वारिका यादव के 29 वर्षीय पुत्र साधु यादव के रुप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही सलैया थाना के एस आई पवन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच