ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के दूधकोल गांव में 13 दिसंबर शनिवार को 5:00 बजे अचानक विष्णु महतो के किराना दुकान में आग लग जाने से सामान सहित दुकान जलकर राख हो गया। विष्णु महतो दुकान बंद कर किसी काम से गया था।तभी दुकान में आग लगी। जानकारी मिलने पर विष्णु महतो आए तब तक दुकान जलकर राख हो गया। विष्णु महतो गरीब,मजदूर तबके का व्यक्ति है। अब उन्हें काफी परेशानी हो गई