किशनगंज: डिवाइडर पार करते समय बाइक भिड़ी, 3 लोग हुए घायल
जानकारी शनिवार सुबह 11 बजे मिली नेशनल हाईवे 27 पर रानीबड़ौद हाईवे तिराहे के पास डिवाइडर पार करते समय दो बाइकें आपस में भिड़ गईं, जिससे तीन लोग घायल हो गए। सीमेंट के बड़े ब्लॉक लगाकर हाईवे कट बंद किए जाने के कारण दुपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर डिवाइडर पार कर रहे हैं। दो घटना ऐसी हुई है।