बैसि: महानंदा नदी का कहर: सहजना चहट उजड़ गया, खुले आसमान तले शरण लेने को मजबूर ग्रामीण
Baisi, Purnia | Oct 12, 2025 बायसी प्रखंड क्षेत्र के मीनापुर पंचायत के वार्ड संख्या 22 सहजना चहट में महानंदा नदी ने भयावह रूप धारण कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से नदी लगातार कटाव कर रही है, जिससे पूरे इलाके में तबाही मच गई है। भीषण कटाव की चपेट में आकर अब तक करीब 15 घर नदी में समा चुके हैं, जबकि 50 से अधिक घरों पर खतरा मंडरा रहा है। इतना ही नहीं, मध्य विद्यालय चहट भी कटाव की जद में आ गया