सागर नगर: ज़िले के 10वीं व 12वीं के छात्र हेल्पलाइन नंबरों 07582-242808 और 07582-242809 पर कॉल कर ले सकते हैं काउंसलिंग
विधार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं का समय नजदीक आते ही उन्हें होने वाले तनाव और समस्याओं को कम करने के उद्देश्य से कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी संदीप जीआर ने नवाचार करते हुए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर में विधार्थियो की काउंसलिंग हेतु तनाव मुक्त केंद्र स्थापित कराया है। तनाव मुक्त केंद्र के हेल्पलाईन नंबरों 07582-242808 एवं 07582-242809 है।