शिवपुरी नगर: खनियांधाना में पत्नी से फोन पर झगड़े के बाद पति ने जहर खाया, हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती
इंदर सिंह यादव निवासी खनियांधाना ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 6:00 उसका लड़का राधे अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था तभी उनमें फोन पर आपस में झगडा हो गया जिसके बाद राधे ने घर में रखी इल्ली मारने की दवाई पी ली जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।