धरियावद: धरियावद में भव्य गंगा आरती महामहोत्सव सम्पन्न, 5100 दीपों से करमोही नदी घाट हुआ जगमग
धर्मनगरी जहाँ करमोई नदी का जल सर्व ऋतु विलास की भाँति सतत प्रवाहित रहता है। वहीं उत्तम सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में भव्य गंगा आरती महामहोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के सुभाष पार्क से हुआ,जहाँ से बैंड-बाजे,ढोल-नगाड़ों एवं “हर हर गंगे” के जयघोष के साथ हजारों श्रद्धालुओं की भव्य शोभायात्रा नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए नदी तट पहुंची है।