धुमन्न गंज पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Sadar, Allahabad | Sep 15, 2025
थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा वारण्टी 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट प्रयागराज के केस नं0-27/1998 मु0अ0सं0-03/1998 धारा 3/7 EC एक्ट से संबंधित वारण्टी 01 अभियुक्त शारदा को सोमवार संमय 11.15 मिनट के आस गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।