गुना नगर: नेहरू पार्क के पास टैक्सी चालक की दबंगई, बाइक को टक्कर मारी और पिता-पुत्री के साथ मारपीट, मामला दर्ज
गुना कैंट थाना के नेहरू पार्क के पास 29 दिसंबर दोपहर को ऑटो चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी विरोध पर रेंझाई निवासी 20 वर्षीय बेटी और पिता के साथ ऑटो चालक पर साथियों को बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया। लड़की पिता के साथ पीजी कॉलेज जा रही थी। पिता पुत्री के लिखित शिकायती आवेदन पर कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। घटना के वीडियो वायरल हुए है।