जगदीशपुर: जान से मारने की धमकी से परेशान मनीष कुमार ने वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई
जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के कंझिया बाईपास में किराए को लेकर हुए विवाद में तूल पकड़ लिया है लोदीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अजय कुमार भारती का मकान मनीष कुमार ने अस्पताल खोलने के लिए किराए पर लिया था मनीष समय पर किराए चुका रहे थे इसके बावजूद अजय भारती बार-बार किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे पीड़ित मनीष का आरोप है कि किराया विवाद के बाद अजय नेउनके अस्