14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर बारिश से बिगड़े हालात, अधूरे नाले ने बढ़ाई मुसीबत
Sadar, Faizabad | Sep 16, 2025
अयोध्या। बारिश ने रेतिया मोहल्ले के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अधूरे नाले के निर्माण के कारण बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया है, जिससे हालात बेहाल हो गए हैं। सड़कों और गलियों में जलभराव से लोगों का घर से निकलना भी दुभर हो गया है। लगभग 7 से 8 हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र की मुख्य समस्या अधूरा पड़ा नाला है, जो 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित है।