विदिशा नगर: रविवार शाम 4 बजे ADM बंगले पर नर-मादा सर्प प्रणय करते दिखे, सर्पमित्र ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा
सर्पमित्र राजेश विश्वकर्मा ने बताया की सामान्यता जंगलों और अन्य सुनसान जगहो पर सर्प नर और मादा मिलन करते हुए कई बार देखे गए हैं, रिहायशी इलाके में पहली बार देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि रविवार शाम 4 बजे एडीएम बंगले पर इसी प्रकार के एक जोड़ा दिखाई दिया है। जो प्राणय मिलन में था, जोड़े को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके प्राकृतिक वातावरण जंगल मे छोडा।