सिराथू: अन्दावा समेत कई जगहों पर आसमानी बिजली ने बरसाया कहर, दो महिलाओं की मौत, एक युवती झुलसी, कई मवेशियों की भी हुई मौत
बृहस्पतिवार की शाम सिराथू तहसील क्षेत्र समेत विभिन्न इलाकों में आसमानी बिजली का कहर देखा गया।अचानक से हुए बदलाव में बिजली गिरी है।अंदावा गांव में लीलावती मवेशी चरा रही थी इस दौरान बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई और मवेशी भी मर गए। संदीपन घाट इलाके में करेला की खेती में काम कर रही महिलाओं पर बिजली गिरी एक मुस्लिम महिला की मौत तथा युवती शशि झुलस गई है।