सगड़ी: महराजगंज स्थित विराट होटल में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, पुलिस जांच में जुटी
Sagri, Azamgarh | Oct 22, 2025 आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय कस्बा महराजगंज में स्थित विराट होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई । जिससे होटल के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया । होटल मालिक रमेश सिंह ने बताया कि दीपावली की खुशियां अपने परिवार के साथ मनाने वे होटल में दीपक जला कर घर चले गए थे । होटल के सभी कर्मचारी भी अपने- अपने घर चले गए थे ।