राज्य सरकार के सुशासन और सेवा के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डीग में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने डीग जिले में हुए विकास कार्यों पर आधारित ‘जिला विकास पुस्तिका’ का भी विमोचन किया।