मैनाठेर के लालपुर बस्तौर गांव के छह युवकों के साथ दुबई में नौकरी को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इन युवकों को खजूर पैकिंग के काम का झांसा देकर दुबई भेजा गया था, लेकिन वहां उन्हें बकरी चराने और साफ-सफाई का काम दिया गया पीड़ित परिवारों के अनुसार, 15 दिसंबर को थाना छजलैट क्षेत्र के बगिया सागर निवासी एक एजेंट के माध्यम से इन युवकों को दुबई भेजा गया था।