मंदसौर: बालाजी पेट्रोल पंप नगरी से तूफान वाहन हुआ चोरी, मामला दर्ज
मंदसौर जिले के दलोदा थाना क्षेत्र के बालाजी पेट्रोल पंप नगरी से हुआ तूफान वाहन चोरी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू की गई दलोदा पुलिस द्वारा, चोरी गई तूफान गाड़ी क्रमांक एमपी 14 बीई 0892 को अज्ञात आरोपी चुरा कर लेकर गए हैं,