मुरैना नगर: नेशनल हाईवे पर दो बाइकों की टक्कर में दो महिलाओं समेत चार घायल, वीडियो वायरल!
मुरैना के नेशनल हाईवे-44 पर सोमवार दोपहर मारुति एजेंसी के सामने दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और दो महिलाओं सहित चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी डोमपुरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।