बागली: कालापाठा गांव में टैंकर ने पिकअप वाहन को मारी टक्कर, एक गाय की मौत
Bagli, Dewas | Sep 20, 2025 इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59 ए पर स्थित कालापाठा गाँव मे शनिवार दोपहर 2 बजे एक टैंकर चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए एक गाय को मारते हुए घर के सामने खड़ी एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी व कालापाठा मे एक घर के सामने पलटी खा गया पुलिस ने वाहन चालक कमलेश पिता बाबूलाल निवासी उन्हेल जिला उज्जैन को पकड़ लिया है जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है