हरपालपुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक टेंट कारोबारी ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र ने थाने में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए। नगरा चौधरपुर गांव निवासी दिनेश वर्मा फर्रुखाबाद शहर में रहकर टेंट हाउस का कारोबार करता था।