रामगंजमण्डी: 303 किलो 120 ग्राम अवैध गांजे के साथ 2 अन्तर्राज्यीय तस्कर दरा नाल से गिरफ्तार, दौड़ती कारों का पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
रामगंजमंडी के मोड़क थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दरा नाल से दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 303.किलो 120 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पकड़े गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 51 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने तस्करी में काम ली जा रही दो लग्जरी कारें भी जब्त की हैं।