महिषी: महिषी पुलिस ने 40 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया, कानूनी कार्रवाई कर भेजा
महिषी थाना द्वारा 01. रोहन कुमार पासी पे०-संजय पासी, सा०-बलुआहा, थाना-महिषी, जिला- सहरसा को 40 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में महिषी थाना कांड संख्या-312/25 धारा-30(A) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कर भेजा जेल