ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के 814 वें सालाना उर्स के छठी शरीफ़ के मौके पर शनिवार की दोपहर 3 बजे गांडेय क्षेत्र के गिरनिया, परमाडीह सहित विभिन्न मुस्लिम इलाकों में बरेलवी मुसलमानो ने मिलाद शरीफ़ व डेग फातिहा का आयोजन किया। इस क्रम में सामाजिक कार्यकर्त्ता मो. शाकिर हुसैन के द्वारा उनके आवास परिसर परमाडीह में मिलाद शरीफ़ व डेग फातिहा का आयोजन किया गया।।