जामा: सिमरा पुल के पास बाइक अनियंत्रित होने से चालक घायल, अस्पताल भेजा गया
Jama, Dumka | Nov 5, 2025 जामा थाना क्षेत्र जामा प्रखंड के सिमरा पुल के पास बुधवार 5 बजे अनियंत्रित बाइक होने से चालक घायल हो गया। बताया जाता है कि हरिपुर बाजार की ओर से कैरावनी की ओर मोटरसाइकिल लेकर जा रहे थे इसी दौरान ये घटना घटी आसपास के लोगों के द्वारा घायल को उठाकर निजी वाहन से घायल को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। घायल कौन है खबर संकलन तक पता नहीं चली थी।