मनासा: रामपुरा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 21 वर्षीय युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
Manasa, Neemuch | Sep 16, 2025 मनासा रामपुरा रोड पर हाड़ी पिपलिया के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 21 वर्षीय युवक आशिक पिता राजू निवासी रामपुरा गंभीर रूप से घायल हो गया डॉक्टर ने बताया कि हादसे में उक्त युवक के मुंह पर गंभीर चोटे आई वही जबडा छिल गया । वही हाथ पैर और सर में गंभीर चोटे आई ।मनासा शासकीय अस्पताल में उपचार के बाद उक्त युवक को जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया गया।