बरकट्ठा: बरकट्ठा के कोनहारा में दो वाहनों की टक्कर के बाद लगी आग, चालक की घटनास्थल पर जलकर मौत
दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर से लगी आग ,एक चालक की जलकर घटनास्थल पर मौत --सड़क निर्माण की रफ्तार सुस्त, मौत का जाल बनी सड़क बरकट्ठा:-चोरदाहा चौपारण से गोरहर तक जीटी रोड चौड़ीकरण का कार्य विगत छह वर्षों से अधूरा पड़ा है। निर्माण की सुस्त रफ्तार और भारी अनियमितताओं ने इस सड़क को मौत का जाल बना दिया है। आए दिन हो रहे हादसों में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है,