मेदिनीनगर (डालटनगंज): पलामू डीसी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में संस्थागत प्रसव व आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेज़ी लाने को कहा
पलामू उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में सोमवार की दोपहर करीब 12बजे समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, आयरन की गोली वितरण, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण और वीएचएनडी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। संस्थागत डिलीवरी जुलाई के 79 प्रतिशत से बढ़कर अगस्त में 86 प्रतिशत हुई है।