मेदिनीनगर (डालटनगंज): जिले में 18 नवंबर से ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान शुरू, मईया सम्मान योजना के लिए फिर से भर सकेंगे आवेदन
पलामू जिले में 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ आयोजित किया जाएगा। इस अवधि में जिले के सभी 265 पंचायतों और नगर निकायों के वार्डों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जहां आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, आवेदन लिए जाएंगे और मौके पर ही लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा। अभियान के सफल संचालन के लिए