मेदिनीनगर (डालटनगंज): एसपी ने किए कई पुलिस पदाधिकारियों के तबादले, सतेंदर दुबे बने ट्रैफिक प्रभारी, नवीन पदस्थापन स्थल पर योगदान का निर्देश
पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बुधवार की शाम करीब 6 बजे कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला तत्काल प्रभाव से कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे 24 घंटे के भीतर अपने नव पदस्थापन स्थल पर योगदान देते हुए अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करें। जारी सूची के अनुसार स०अ०नि० मो० समाल अहमद को प्रभारी यातायात, पलामू से लेस्लीगंज थाना भेजा