सैलाना: दुकान बंद करते समय हादसा, आदिवासी नेता व पूर्व सरपंच धीरजी निनामा की सर्पदंश से मौत
रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ी खुर्द निवासी पूर्व सरपंच धीरजी पिता खातू निनामा देर रात जब अपनी दुकान बंद कर रहे थे। तभी अचानक किसी जहरीले जानवर के काटने पर अचेत हो गए। ग्रामीणों के अनुसार निनामा सर्पदंश का शिकार हो गए।घटना के बाद परिजन और ग्रामीण उन्हें तत्काल सरवन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।, जहां डॉ. रविंद्र डामोर ने परीक्षण के बा।