धोली मुरौल: मुरौल समेत अन्य प्रखंडों में नलजल योजना की जांच, अनियमितता पर होगी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल गायघाट मीनापुर समेत कई प्रखंड क्षेत्रों में बुधवार शाम चार बजे तक जिला स्तरीय टीम ने नलजल योजना की जांच की। जांच के क्रम में मुरौल प्रखंड के कई वार्डों में नलजल योजना बंद मिला। कही टंकी का सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा था। जांच टीम में जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को शामिल किया गया था।