सहावर: अमापुर के सिढ़पुरा रोड पर चेयरमैन चांद अली ने कबड्डी टूर्नामेंट का फीता काटकर किया शुभारंभ
अमांपुर कस्बा के सिढ़पुरा रोड पर स्थित मैदान पर रविवार को प्रथम कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ चेयरमैन चांद अली संग भाजपा मीडिया प्रभारी आकाश गुप्ता ने फीता काटकर व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। आयोजकों ने चेयरमैन चांद अली खान, भाजपा मीडिया प्रभारी आकाश गुप्ता का फूल माला पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर जोरदार स्वागत सम्मान किया।