हरसूद: बिहार: सिवान और पटना जिले के रहवासियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर की छठ पूजा
Harsud, Khandwa | Oct 27, 2025 सोमवार शाम को बिहार के सिवान एवं पटना जिले के रहवासियों ने नया हरसूद के समीप नंदगांव में बैक वाटर में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ दिया। बिहार के सिवान एवं पटना जिले के रहवासियों द्वारा तीन दिवसी छठ पूजा उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सोमवार शाम को महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ देकर छठ पूजा की।