छीपाबड़ोद: दो दिन से लापता युवक का शव सालरखो गांव के कुएं में तैरता मिला, पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया
छीपाबड़ौद क्षेत्र के हरनावदा शाजी थाने के सालरखो गांव के में सोमवार को एक युवक का कुएं में शव मिलने का मामले सामने आया हे ,आपको बता दो दिन से लापता दीगोद जागीर निवासी तेजमल जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हरनावदा शाजी थाने में भी दर्ज हे उसका शव सालरखो माल के कुएं में मिला सूचना पर पहुंची हरनावदा शाजी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाल कर