मनोहरथाना: मनोहर थाना विद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिताएं संपन्न, विधायक गोविंद रानीपुरिया ने किया पुरस्कार वितरण
विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुवार को तीन-दिवसीय बाल वर्ग, किशोर वर्ग, तरुण वर्ग ,के छात्रों की कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न। समापन सत्र में मुख्य अतिथि मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया रहे। इसमें चित्तौड़ प्रांत के 11 जिलों के 318 छात्रों ने भाग लिया। प्रथम विजेता को पुरस्कृत किया गया।