कटंगी: छोटा तुमसर में मधुमक्खी के हमले से बचने के दौरान कुएं में गिरने से किशोर की मौत
थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा तुमसर में एक 16 वर्षीय किशोर बालक की कुएं के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। किशोर बालक की पहचान समीर पिता सुखेंद्र नेवारे के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार छोटा तुमसर गांव के किसान परिवार के सदस्य कलगांव से तुमसर मार्ग पर खेतों में कृषि कार्य कर रहे थे इसी दौरान अचानक से मधुमक्खी के समूह ने उन पर हमला कर दिया।