खोदावंदपुर: काली पूजा को लेकर खोदावंदपुर में निकली कलश शोभा यात्रा, 351 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया
मां वैष्णवी काली पूजा समिति खोदावंदपुर के द्वारा सोमवार को सुबह करीब दस बजे गाजे बजे के साथ रंग-बिरंगे परिधानों में 351 कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर मां वैष्णवी काली पूजा समिति खोदावंदपुर परिसर से खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय होते हुए तारा चौक के रास्ते फ़फौत गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में जल भरकर उसी रस्ते पूजा समिति परिसर में पर कलश को स्थापित किया।