जबलपुर: स्नेह नगर में तेज रफ्तार कार का कहर, नशे में दूसरी कार को टक्कर मारी, सड़क किनारे खड़ी कार नाले में!
बीती रात मदन महल स्नेह नगर में नशे में धुत्त एक तेज रफ्तार कार चालक ने कोहराम मचा दिया, इस दौरान कार चालक सड़क किनारे खड़ी एक स्विफ्ट कार अपनी अर्टिगा कार से ऐसी टक्कर मारी कि सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार दूर नाले में जा घुसी और दोनों ही कार सामने से पूरी तरह तरह मिट गई, गनिमत ये थी कि हादसा शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजे के बाद हुआ