झांसी: झांसी यातायात कार्यालय में यातायात माह का समापन, पुलिस ने किए 34 हजार के चालान, वसूला 5 करोड़ का राजस्व
Jhansi, Jhansi | Nov 30, 2025 झांसी में यातायात माह का समापन समारोह यातायात कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें एसपी सिटी प्रीति सिंह मौजूद रहीं। एसपी सिटी ने रविवार शाम 5 बजे बताया कि 30 नवंबर को समापन हुए इस माह के दौरान झांसी यातायात पुलिस ने लगभग 34,000 चालान काटे, जिससे 5 करोड़ रुपये का राजस्व वसूल किया गया।